सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

UPTET 2020 Environmental Studies Paper-I (पर्यावरण अध्ययन)

UPTET 2020 Environmental Studies Paper-I (पर्यावरण अध्ययन)

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 का आयोजन 8 जनवरी 2020 को पूरे राज्य में आयोजित हुआ था। जिसमें पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) के पेपर–I में कुल 30 प्रश्न पूछे गये थे। यहां पर उन सभी 30 प्रश्नों के सही उत्तर दिये गये है, जिन्हें पढ़कर आप अपने सही उत्तरों का जांच सकते है और आगामी परीक्षा के लिए पैटर्न भी समझ सकते हो।

परीक्षा (Exam) – UPTET Paper II (Classes VI to VIII)
भाग (Part) – Part – 1 – पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) –  8 January 2020

1. संसार का सर्वाधिक समस्याकारी जलीय खरपतवार, जिसे बंगाल का आतंक’ भी कहते हैं, वह है :
(A) ऐखोर्निया क्रॉसिपस (जलकुम्भी) ✔
(B) पारथीनियम हिस्टेरोफोरस (कांग्रेस घास)
(C) लैंटाना कैमारा
(D) सिनोडोन डेक्टाइलोन (दूब घास)

2. वाइरस के अजैविक होने का लक्षण है :
(A) यह प्रजनन नहीं कर सकता ✔
(B) इसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता
(C) इसमें वंशानुगत सामग्री नहीं पायी जाती
(D) इसको क्रिस्टल के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है

3. पादप हार्मोन जो फलों को पकाने में सहायता करता है :
(A) साइटोकाइनिन
(B) जिबरेलिन
(C) ऑक्सिन
(D) इथाइलीन ✔

4. स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन (N2) स्थिरीकरण की क्षमता होती है, वह है।
(A) क्लॉस्ट्रिडियम
(B) राइजोबियम
(C) एजोटोबैक्टर ✔
(D) विनियो

5. किस प्रकार का DNA कोशिका में सामान्य रूप से पाया जाता :
(A) B – DNA ✔
(B) C – DNA
(C) A – DNA
(D) 2 – DNA

6. सन् 1853 में भारत की पहली यात्री ट्रेन चली थी :
(A) कलकत्ता से अलीपुर के बीच
(B) बम्बई से थाणे के बीच ✔
(C) बम्बई से पुणे के बीच
(D) कलकत्ता से दमदम के बीच

7. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला आयोजित होता है :
(A) पुष्कर में
(B) सोनपुर में ✔
(C) हरिद्वार में
(D) नासिक में

8. राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना हुई :
(A) 1971 में
(B) 1961 में ✔
(C) 1951 में
(D) 1981 में

9. समता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किन अनुच्छेदों में मिलता है?
(A) अनुच्छेद 23-24
(B) अनुच्छेद 14-18 ✔
(C) अनुच्छेद 19-22
(D) अनुच्छेद 25-28

10. किस देश में लचीला संविधान लागू है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) युनाइटेड किंग्डम ✔

11. पुरवा किस अधिवास में शामिल है?
(A) रेखीय
(B) ग्रामीण
(C) अपखण्डित ✔
(D) नगरीय

12. कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत है?
(A) अप्लेशियन
(B) यूराल
(C) अरावली
(D) किलिमंजारो ✔

13. ऐलीफेण्टा द्वीप अवस्थित है :
(A) मुम्बई तट ✔
(B) गोवा तट
(C) कच्छ तट
(D) गंगा डेल्टा

14. मानसूनी वन पाये जाते हैं जहाँ वर्षा होती है :
(A) 50-150 सेमी
(B) 150-200 सेमी
(C) 70-200 सेमी ✔
(D) 70-100 सेमी

15. कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार है :
(A) तिब्बत का
(B) हिमालय का
(C) प्रायद्वीपीय पठार का ✔
(D) शान पठार का

16. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए?
(A) 50 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 35 वर्ष ✔
(D) 30 वर्ष

17. सूची-I और सूची-II का सुमेलन करते हुये सही कूट चुनें।
सूची-I
I. भारतीय संघ II. राज्य
III. नगर निगम IV. ग्राम पंचायत
सूची-II
A. प्रधान मंत्री B. सरपंच
C. राज्यपाल D. मेयर
कूट :
I II III IV
(A) A C D B ✔
(B) B C D A
(C) D A B C
(D) C D A B

18. अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ?
(A) जम्मू और कश्मीर 1956
(B) केरल 1959
(C) बिहार 1958
(D) मध्य प्रदेश 1957
Ans : (*)

19. नगर निगम द्वारा कौन-सा कर लगाया जा सकता है?
(A) चुंगी कर
(B) गृह कर ✔
(C) मनोरंजन कर
(D) उपरोक्त सभी

20. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है?
(A) मानसून
(B) गर्म मरुस्थल
(C) टुण्ड्रा प्रदेश ✔
(D) टैगा

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शीतोष्ण घास प्रदेश नहीं है?
(A) डाउन्स
(B) कम्पास ✔
(C) पम्पास
(D) प्रेयरीस

22. जनसंख्या के आकार के अनुसार बृहत्तम महाद्वीप है :
(A) एशिया ✔
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) युरोप
(D) अफ्रीका

23. भारत में थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
(A) उत्तराखण्ड में ✔
(B) उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में
(C) थार मरुस्थल में
(D) झारखण्ड में

24. भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित है :
(A) छत्तीसगढ़ में ✔
(B) झारखण्ड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) ओडिसा में

25. निम्न में से कौन-सा अचल जीव का उदाहरण है?
(A) काइटन
(B) लीच ✔
(C) यूप्लेक्टेला
(D) इकनस

26. प्रोटीन अणुओं की इकाई है :
(A) अमीनो अम्ल ✔
(B) वसा अम्ल
(C) ग्लूकोज
(D) विटामिन

27. निम्न में से कौन-सा अंगक पादप कोशिका में अनुपस्थित होता :
(A) रिक्तिकायें
(B) लवक
(C) सेल्यूलोस कोशिका भित्ति
(D) तारककाय ✔

28. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है :
(A) अधिवृक्क ग्रन्थि
(B) पीयूष ग्रन्थि
(C) अग्नाशय
(D) यकृत ✔

29. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है :
(A) गौरैया
(B) मोर
(C) सारस क्रेन ✔
(D) तोता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें