सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

RSCIT Question Paper 19 January 2020

RSCIT के 19 जनवरी 2020 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

प्रश्न. 1 MOOC का एक उदाहरण है।
• एडक्स (Edx)
• टविटर
• फेसबुक
• दोनों विकल्प B और C
उत्तर. दोनों विकल्प B और C

प्रश्न. 2 एक क्लाइंट कम्प्यूटर पर चलने वाला क्लाइंट एप्लिकेशन है जो वेब सर्वर से संपर्क करता है और सूचना के लिए अनुरोध भेजता है।
• मोडेम
• की-बोर्ड
• वेब ब्राउजर
• इंटरनेट
उत्तर. वेब ब्राउजर

प्रश्न. 3 जीमेल में कम्पोज (Compose) पर क्लिक करके?
• आप प्राप्त ईमेल देख सकते हैं।
• आप एक ईमेल संदेश लिख सकते हैं।
• आप दुर्भावनापूर्ण ईमेल देख सकते हैं।
• आप भेजे गए ईमेल देख सकते हैं।
उत्तर. आप एक ईमेल संदेश लिख सकते हैं।

प्रश्न.4 निम्न में से कौन पॉइंटिंग (Pointing) उपकरण के सही उदाहरण हैं?
• ट्रैकबॉल, टचपैड और माउस
• मदरबोर्ड और प्रोसेसर
• मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन और स्पीकर
• हार्ड डिस्क ड्राइव और पेन ड्राइव
उत्तर. ट्रैकबॉल, टचपैड और माउस

प्रश्न.5 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द एमएस-वर्ड से संबंधित नहीं है?
• क्लिप आर्ट
• हैडर और फूटर
• प्रेजेंटेशन
• बुकमार्क और हाइपरलिंक
उत्तर. प्रेजेंटेशन

प्रश्न.6 इंटरनेट की गति को मापने के लिए इकाई के लिए सही विकल्प चुनें?
• Bps
• Kbps
• Gbps
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

प्रश्न.7 निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे अधिक है?
• CD-R
• CD-RW
• DVD
• ब्लू-रे डिस्क
उत्तर. ब्लू-रे डिस्क

प्रश्न.8 निम्न में से कौन सा एंड्राइड उपकरणों में स्क्रीन लॉक है?
• पैटर्न
• पिन
• पासवर्ड
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

प्रश्न. 9 आप आधार को बैंक खाते से कैसे जोड़ सकते है ? उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
• नेट बैंकिंग का उपयोग करके।
• आयकर विभाग में जाकर।
• पासवर्ड सेवा सेवाओं पर जाकर।
• इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर. नेट बैंकिंग का उपयोग करके।

प्रश्न.10 नीचे दिए गए तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन करें:
1. राज धरा P. राजस्थान क्लाउड (Cloud)
2. राज प्रश्न. मेघ राजस्थान GISS-DSS
3. राज ई वॉल्ट R. एंड टू एंड डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम |
• 1-P, 2-प्रश्न. , 3-R
• 1-0, 2-R, 3-P
• 1-R, 2-प्रश्न. ,3-P
• 1- , 2-P, 3-R
उत्तर. 1-प्रश्न. , 2-P, 3-R

प्रश्न.11 सुरक्षित वेबसाइट के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें:
I. इसके वेब पते की शुरूआत में हमेशा ‘Https://’ होता है।
II. इसमें ब्राउज़र विंडो फ्रेम में हमेशा एक पैडलॉक चिन्ह होता है।
III. इसमें हमेशा .Com डोमेन होता है।
सुरक्षित वेबसाइट सुनिश्चित करने के लिए। निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें
• केवल ।
• केवल ।।
• केवल I और II
• केवल I और III
उत्तर. केवल I और II

प्रश्न.12 डॉट मैट्रिक्स, इंकजेट और लेजर के उदाहरण हैं
• प्रिंटर
• मॉनिटर
• सॉफ्वेयर
• कीबोर्ड
उत्तर. प्रिंटर

प्रश्न.13 क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान लेनदेन के लिए क्या जानकारी आवश्यक है? निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें:
• 16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर
• समाप्ति तिथि और सीवीवी नंबर
• ओटीपी (OTP)
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

प्रश्न.14 वक्तव्य I : यदि आप थोड़ी देर के लिए किसी कार्य पुस्तिका पर काम कर रहे हैं और गलती से इसे सहेजे बिना बंद कर दिया गया है, तो आप एमएस-एक्सेल 2010 में सहेजे गए संस्करण को पुनर्णाप्त कर सकते हैं।
वक्तव्य II: MS-Excel 2010 में इंटरनेट से ईमेल या डाउनलोड द्वारा प्राप्त हुई एक्सेल फाइल स्वचालित रूप से प्रोटेक्टेड व्यू (Protected View) में खुल जाएगी। निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प का चयन करें:
• वक्तव्य I सही है और वक्तव्य II गलत है।
• वक्तव्य I गलत है और वक्तव्य II सही है।
• वक्तव्य I और वक्तव्य II, दोनों गलत हैं।
• वक्तव्य I और वक्तव्य II, दोनों सही हैं।
उत्तर. वक्तव्य I सही है और वक्तव्य II गलत है।

प्रश्न.15 एमएस-एक्सल में यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नहीं देती है, तो हम ……… का उपयोग कर सेल में दिखाई जाने वाली सभी सामग्री को कई लाइनों पर प्रदर्शित करके देख सकते हैं।
• मर्ज सेल (Merge Cell)
• इनसर्ट सेल (Insert Cell)
• फिट सेल ऑन वन पेज (Fit Cell On One Page)
• रेप टेक्स्ट (Wrap Text)
उत्तर. रेप टेक्स्ट (Wrap Text)

प्रश्न.16 एमएस-एक्सल 2010 में ………… एक गोलाकार आकार का चार्ट है, जिसे संख्यात्मक अनुपात का वर्णन करने के लिए स्लाइस (Slice) में विभाजित किया गया है।
• कॉलम चार्ट
• बार चार्ट
• लाइन चार्ट
• पाई चार्ट
उत्तर. पाई चार्ट

प्रश्न. 17 निम्नलिखित में से कौन सी सेवा ई-मित्र के वेब पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध नहीं है? निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

• बिजली/पानी बिल भुगतान ।
• बोनाफाइड/अधिवास प्रमाण पत्र आवेदन करना।
• रोजगार विभाग में पंजीकरण करना
• आप ई-मित्र का उपयोग करके उपरोक्त सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
उत्तर. आप ई-मित्र का उपयोग करके उपरोक्त सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं

प्रश्न. 18 ………..नये मतदाता का पंजीकरण का आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है।
• NVSP
• RSRTC
• NSDL
• UIDAI
उत्तर. NVSP

प्रश्न.19 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूछताछ के लिए एक वेब पोर्टल है।
• Indianrail.Gov.In
• Rpsc.Gov.In
• Trains.Gov.In
• Bhamashah.Rajasthan.Gov.In
उत्तर. Indianrail.Gov.In

प्रश्न.20 निम्नलिखित में से कौन साइबर थेट्स (Cyber Threats) के प्रकार हैं?
• वायरस, ट्रोजन हॉर्स, स्पाइवेयर
• क्रोम, फायरफॉक्स, एज
• प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर, विंडोज स्टोर
• HTTP, HTTPS. FTP
उत्तर. वायरस, ट्रोजन हॉर्स, स्पाइवेयर

प्रश्न.21 ‘बस टोपोलॉजी’ में लिंक और नोड्स कैसे जुड़े हुए होते हैं?
• प्रत्येक नोड एक एकल केबल से जुड़ा होता
• प्रत्येक नेटवर्क होस्ट एक केंद्रीय बिंद से एक बिंद से बिंद कनेक्शन से जुड़ा होता है।।
• A और B
• उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर. A और B

प्रश्न.22 विंडोज 10 में सिस्टम सेटिंग या अन्य लोगों के खातों को प्रबंधित करने के लिए किस विशेष प्रकार के खातों का उपयोग किया जाता है?
• कैजुअल (Casual)
• स्टैंडर्ड (Standard)
• एडमिनिस्ट्रेटर (Administrator)
• सुपर (Super)
उत्तर. एडमिनिस्ट्रेटर (Administrator)

प्रश्न.23 आईएसपी (ISP) का पूर्ण रूप क्या है?
• इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर
• इंटरनेट सर्विस प्रोटोकोल
• इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

प्रश्न.24 निम्न में से कौन सा आपके कम्प्यूटर सिस्टम के लिए दुर्भावनापूर्ण है?
• वायरस
• एंटीवायरस
• फायरवॉल
• अपडेट (Update) और सिक्यूरिटी (Security)
उत्तर. वायरस

प्रश्न.25 मान लीजिए कि कोई उपयोगकर्ता X एमएस एक्सल 2010 का उपयोग करता है और अन्य उपयोगकर्ता Y के लिए एक एक्सेल फाइल साझा करना चाहता है जो एमएस एक्सल 2003 का उपयोग करता है, तो
• उपयोगकर्ता X फाइल को .Xlsx फाइल एक्सटेंशन में उपयोगकर्ता Y से साझा कर सकता है।
• उपयोगकर्ता X फाइल को .Xls फाइल एक्सटेंशन में उपयोगकर्ता Y से साझा कर सकता है।
• उपयोगकर्ता X फाइल को .Pptx फाइल एक्सटेंशन में उपयोगकर्ता Y से साझा कर सकता है।
• उपयोगकर्ता X एक्स्स ल फाइल को उपयोगकर्ता Y से साझा नहीं कर सकता है।
उत्तर.

प्रश्न.26 विंडो 10 में, सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है:
• सीधे इंटरनेट से
• विंडोज स्टोर से
• सीडी/डीवीडी/पेन ड्राइव से
• वर्ड फाइल का उपयोग करके
उत्तर. वर्ड फाइल का उपयोग करके

प्रश्न.27 एमएस पावरप्वाइंट 2010 में अगर आप प्रस्तुति को समाप्त करना चाहते हैं तो आपको दबाना होगा।
• एस्केप कुंजी
• बैकस्पेस कूजी
• एंटर कुजी
• F1 कुंजी
उत्तर. एस्केप कुंजी

प्रश्न.28 विंडोज 10 में सिस्टम रीस्टोर प्वाइंट क्यों बनाया जाता है?
• इसका उपयोग पासवर्ड और उपयोगकर्ता खाते को सेट करने के लिए किया जाता है।
• सिस्टम में खराबी या सिस्टम क्रैश होने पर कम्प्यूटर सिस्टम को रिकवर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
• इसका उपयोग प्राजेक्टर को आपके कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है।
• इसका उपयोग प्रजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है।
उत्तर. सिस्टम में खराबी या सिस्टम क्रैश होने पर कम्प्यूटर सिस्टम को रिकवर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

प्रश्न.29 एक दस्तावेज में एक नया पैराग्राफ दर्ज करने के लिए ………. कुंजी दबाएं।
• CTRL
• ALT
• ESC
• ENTER
उत्तर. ENTER

प्रश्न.30 निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर अक्सर ई-मेल एप्लिकेशन के रूप में उपयोग किया जाता है और इसमें कैलेंडर, कार्य प्रबंधक आदि भी शामिल हैं?
• एमएस-वर्ड
• एमएस-एक्सेल
• एमएस-आउटलुक
• एमएस-एक्सेस
उत्तर. एमएस-आउटलुक

प्रश्न.31 वाईफाई (WiFi) का पूर्ण रूप क्या है?
• वायरलेस फिडेलिटी
• वायरलेस फैक्ट्री
• वायर फायर
• वायरलेस वर्क्स फाइन
उत्तर. वायरलेस फिडेलिटी

प्रश्न.32 ई-पीडीएस में, पीडीएस का पूरा नाम क्या है?
• पब्लिक डॉक्यूमेंट सिस्टम
• पीपल डॉक्यूमेंट सिस्टम
• पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
• पोर्टेबल डॉक्यूमेंट सिस्टम
उत्तर. पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम

प्रश्न.33 निम्नलिखित में से कौन एक खोज इंजन का एक उदाहरण है?
• गूगल
• फायरफॉक्स
• फायरवॉल
• एंटीवायरस
उत्तर. गूगल

प्रश्न.34 विंडोज 10 डेस्कटॉप पर निम्नलिखित में से कौन सा नहीं देखा जाता है?
• प्रारम्भ बटन
• टास्कबार
• आइकन
• टचपैड
उत्तर. टचपैड

प्रश्न.35 …………एमएस-वर्ड 2010 के साथ बनाई गई फाइल का डिफॉल्ट नाम है?
• Workbook1
• Worksheet1
• Document1
• Book1
उत्तर. Document1

UPTET 2020 Child Development & Pedagogy Paper (I & II)

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 का आयोजन 8 जनवरी 2020 को पूरे राज्य में आयोजित हुआ था। जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) के पेपर–I में कुल 30 प्रश्न पूछे गये थे। यहां पर उन सभी 30 प्रश्नों के सही उत्तर दिये गये है, जिन्हें पढ़कर आप अपने सही उत्तरों का जांच सकते है और आगामी परीक्षा के लिए पैटर्न भी समझ सकते हो।

परीक्षा (Exam) – UPTET Paper-I (Classes VI to VIII) 
भाग (Part) – Part -I – बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) –  8 January 2020

1. स्तम्भ-A तथा स्तम्भ-B को सुमेलित कीजिए।
स्तम्भ–A
(a) एनिमल इंटेलिजेन्स (b) पुनर्बलन की अनुसूची
(c) सारगर्भिता का नियम (d) अनुकूलन
स्तम्भ–B
I. गेस्टॉल्ट II. पियाजे
III. थॉर्नडाइक IV. स्किनर
(a) (b) (c) (d)
(A) II IV II I
(B) I IV III II
(C) III IV I II ✔
(D) II IV I III

2. “विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है।” यह कथन विकास के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है?
(A) एकीकरण का सिद्धान्त
(B) अन्त:क्रिया का सिद्धान्त
(C) निरन्तरता का सिद्धान्त ✔
(D) अन्तः सम्बन्ध का सिद्धान्त


3. संविधान के किस संशोधन से शिक्षा एक मौलिक अधिकार बन गयी है?
(A) 25 वें संशोधन
(B) 86 वें संशोधन ✔
(C) 22 वें संशोधन
(D) 52 वें संशोधन

4. अभिप्रेरणा के मूल-प्रवृत्ति सिद्धान्त के प्रतिपादक थे :
(A) अब्राहम मैस्लो
(B) मैक्डूगल ✔
(C) विलियम जेम्स
(D) सिम्पसन

5. विकास की किस अवस्था को कोल तथा ब्रूस ने “संवेगात्मक विकास का अनोखा काल” कहा है?
(A) बाल्यावस्था ✔
(B) शैशवावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था


6. किसने बहुविमात्मक प्रज्ञा का प्रत्यय दिया?
(A) स्पीयरमैन
(B) गोलमैन
(C) गार्डनर ✔
(D) जॉन मेयर

7. डिस्लेक्सिया में यह करने में कठिनाई होती है :
(A) व्यक्त करने में
(B) पढने/वर्तनी में ✔
(C) बोलने में
(D) खड़े होने में

8. निम्न में से क्या समावेशी कक्षा में शिक्षक की भूमिका नहीं है?
(A) शिक्षक को निःशक्त बच्चों पर ध्यान नहीं देना चाहिए ✔
(B) बच्चे की आवश्यकता के अनुरूप बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए
(C) शिक्षक को सीखने में अक्षम को अतिरिक्त समय देना चाहिए
(D) शिक्षक को बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए

9. कक्षा में छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए :
(A) प्रेरित करना चाहिए ✔
(B) हतोत्साहित करना चाहिए
(C) अनुमति नहीं देनी चाहिए
(D) रोक देना चाहिए

10. बच्चे की वृद्धि मुख्यतः सम्बन्धित है :
(A) सामाजिक विकास से
(B) शारीरिक विकास से ✔
(C) नैतिक विकास से
(D) भावात्मक विकास से

11. निम्न में किस सिद्धान्त को पुनर्बलन का सिद्धान्त भी कहते हैं?
(A) उद्दीपक अनुक्रिया सिद्धान्त
(B) शास्त्रीय अनुबन्धन सिद्धान्त
(C) क्रिया प्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त ✔
(D) सूझ का सिद्धान्त

12. निम्न में से कौन-सी अवस्था ब्रूनर के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त का अंग नहीं है?
(A) प्रतिबिम्बात्मक अवस्था
(B) आन्त प्रज्ञ अवस्था ✔
(C) क्रियात्मक अवस्था
(D) संकेतात्मक अवस्था

13. मॉरीशन ने बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान में पाँच पदों का वर्णन किया है वे हैं :
I. प्रस्तुतीकरण
II. खोज
III. संगठन/व्यवस्था
IV. आत्मीकरण
V. वाचन/अभिव्यक्तिकरण
इनकी सही क्रम है
(A) II, I, IV, III, V ✔
(B) IV, V, III, I, II
(C) I, II, III, IV, V
(D) II, I, III, IV, V

14. निम्न में से कौन-सा संज्ञानात्मक क्षेत्र से संबंधित नहीं है?
(A) अनुप्रयोग
(B) अनुमूल्यन ✔
(C) ज्ञान
(D) बोध

15. निम्न में से कौन-सा अधिगम का वक्र नहीं है?
(A) मिश्रित
(B) नतोदर
(C) उन्नतोदर (उत्तल)
(D) लम्बवत् ✔

16. यदि शिक्षक कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है, तो उसे :
(A) बच्चे को नजरअन्दाज कर देना चाहिए
(B) बच्चे को दण्ड देना चाहिए
(C) तत्काल घर वापस भेज देना चाहिए
(D) बच्चे को परामर्श देना चाहिए ✔

17. पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ मुख्यतः सम्बन्धित है :
(A) छात्रों के सर्वांगीण विकास से ✔
(B) शैक्षिक संस्थानों के विकास से
(C) छात्रों के मानसिक विकास से
(D) छात्रों के वृत्तिक विकास से

18. निम्न में से किसने अधिगम सिद्धान्त का प्रतिपादन नहीं किया?
(A) स्किनर
(B) कोहलर
(C) थार्नडाइक
(D) बी.एस. ब्लूम ✔

19. शिक्षा में अवरोधन का तात्पर्य है :
(A) बालक का विद्यालय न जाना
(B) बालक का विद्यालय में प्रवेश न लेना
(C) किसी बालक का एक वर्ष से अधिक समय तक एक ही कक्षा में रहना ✔
(D) बालक द्वारा विद्यालय छोड़ देना

20. निम्न में से किस कौशल में पूर्व ज्ञान का परीक्षण आता है?
(A) प्रस्तावना कौशल ✔
(B) उद्दीपन-परिवर्तन कौशल
(C) प्रदर्शन कौशल
(D) समापन कौशल

21. मानव-विकास का प्रारम्भ होता है :
(A) पूर्व-बाल्यावस्था से
(B) गर्भावस्था से ✔
(C) शैशवावस्था से
(D) उत्तर-बाल्यावस्था से

22. ‘द कंडीशन्स ऑफ लर्निंग’ पुस्तक के लेखक है :
(A) बी.एफ. स्किनर
(B) ई.एल. थार्नडाइक
(C) आई.पी. पावलव
(D) आर.एम. गेने ✔

23. “किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव, हमला व विरोध की अवस्था है।” यह कथन किसका है?
(A) स्टेन्ले हॉल ✔
(B) जरशील्ड
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) सिम्पसन

24. सूक्ष्म शिक्षण के भारतीय प्रतिमान में कुल कितना समय लगता :
(A) 40 मिनट
(B) 36 मिनट ✔
(C) 30 मिनट
(D) 45 मिनट

25. “सीखने का पठार सीखने की प्रक्रिया के मुख्य अभिलक्षण हैं जो उस स्थिति को प्रकट करते हैं जिसमें सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती।” यह कथन किसका है?
(A) हालिंगवर्थ
(B) गेट्स व अन्य ✔
(C) स्किनर
(D) रॉस

26. ‘व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है’ यह किसने कहा है?
(A) गिलफर्ड ✔
(B) वुडवर्थ
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) स्किनर

27. सूची–A तथा सूची–B को सुमेलित कीजिए।
सूची–A
(a) ब्रुनर (b) ऑसुबेल (c) ग्लेजर (d) गॉर्डन
सूची–B
I. बुनियादी शिक्षण प्रतिमान II. सायनेक्टिक्स शिक्षण प्रतिमान
III. अग्रिम संगठक शिक्षण प्रतिमान IV. सम्प्रत्यय उपलब्धि शिक्षण प्रतिमान
V. पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
(a) (b) (c) (d)
(A) IV III II I
(B) IV III I II ✔
(C) III I II V
(D) I II III V

28. समस्या समाधान का प्रथम चरण है :
(A) समस्या की पहचान ✔
(B) आँकडा संग्रहण
(C) परिकल्पना का निर्माण
(D) परिकल्पना का परीक्षण

29. बालकों का अधिगम सर्वाधिक प्रभावशाली होगा जब :
(A) बालकों का संज्ञानात्मक, भावात्मक तथा मनोचालक पक्षों का विकास होगा। ✔
(B) पढ़ने-लिखने एवं गणितीय कुशलताओं पर ही बल होगा।
(C) शिक्षक अधिगम प्रक्रिया में आगे होकर बालकों को निष्क्रिय रखेगा।
(D) शिक्षण व्यवस्था एकाधिकारवादी होगी।

30. स्मृति स्तर एवम् बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान की संरचना में कौन-सा सोपान उभयनिष्ठ है?
(A) अन्वेषण
(B) सामान्यीकरण ✔
(C) तैयारी
(D) प्रस्तुतीकरण

UPTET 2020 Bal Vikas Evam Shikshan Vidhi Paper (I & II)

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 का आयोजन 8 जनवरी 2020 को पूरे राज्य में आयोजित हुआ था। जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) के पेपर–II में कुल 30 प्रश्न पूछे गये थे। यहां पर उन सभी 30 प्रश्नों के सही उत्तर दिये गये है, जिन्हें पढ़कर आप अपने सही उत्तरों का जांच सकते है और आगामी परीक्षा के लिए पैटर्न भी समझ सकते हो।

परीक्षा (Exam) – UPTET Paper-II (Classes VI to VIII)
भाग (Part) – Part -I – बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) –  8 January 2020

1. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिक्रमित अनुदेशन का सिद्धान्त नहीं है?
(A) अभ्यास का सिद्धान्त 
(B) पुनर्बलन का सिद्धान्त
(C) सक्रिय अनुक्रिया का सिद्धान्त
(D) छोटे-छोटे पदों का सिद्धान्त

2. थॉर्नडाइक के उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धान्त (एस.-आर. थ्योरी) में सीखने की प्रक्रिया में क्या महत्त्वपूर्ण नहीं है?
(A) क्रिया प्रसूत व्यवहार ✔
(B) उद्दीपक
(C) अभिप्रेरक
(D) अन्तर्नोद

3. निम्नलिखित में से किस प्रकार के अधिगम को गेनें ने अपनी अधिगम सोपानिकी में सर्वाधिक निम्न स्थान पर रखा है?
(A) प्रत्यय अधिगम
(B) श्रृंखला अधिगम
(C) संकेत अधिगम ✔
(D) शाब्दिक अधिगम

4. शिक्षण के दौरान आवाज में उतार-चढ़ाव उदाहरण है :
(A) उद्दीपन-परिवर्तन कौशल ✔
(B) समापन कौशल
(C) पुनर्बलन कौशल
(D) प्रस्तावना कौशल

5. निम्न में से कौन-सा सम्प्रेषण प्रक्रिया का तत्व सही है?
(A) माध्यम
(B) पुनर्बलन ✔
(C) प्रतिपुष्टि
(D) अन्त:क्रिया


6. ‘मन्दितमना’ बालकों की शिक्षा हेतु कौन-सा उपागम उपयुक्त कहा जा सकता है?
(A) वैयक्तिक अनुदेशन ✔
(B) उच्चस्तरीय पाठ्यचर्या
(C) संवर्धन उपागम
(D) त्वरण उपागम

7. निम्न में से कौन-सा कथन सत्व नहीं है?
(A) सीखना व्यवहार परिवर्तन की एक प्रक्रिया है।
(B) शिक्षा एक लक्ष्य उन्मुख प्रक्रिया है।
(C) विकास एक मात्रात्मक प्रक्रिया है। ✔
(D) वृद्धि एक जैविक प्रक्रिया है।

8. क्षेत्र विशेष में बालक की विशिष्ट योग्यता तथा विशिष्ट क्षमता को कहते हैं :
(A) मूल्य
(B) रुचि
(C) अभिक्षमता ✔
(D) अभिप्रेरणा

9. ब्रूनर की प्रतिबिम्बात्मक अवस्था पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था से मिलती जुलती है?
(A) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
(B) संवेगात्मक गामक अवस्था
(C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(D) पूर्व सक्रियात्मक अवस्था ✔

10. कौन व्यक्तित्व के गुण सिद्धांत से संबंधित नहीं है?
(A) फ्रॉयड ✔
(B) आइसेंक
(C) कैटल
(D) आलपोर्ट

11. सृजनात्मक समस्या समाधान की वह अवस्था जिसमें व्यक्ति असंगत सूचनाओं पर ध्यान नहीं देता, उसे कहते हैं :
(A) आयोजन
(B) उद्भवन
(C) प्रबोधन ✔
(D) अनुवादन

12. ‘बोली जाने वाली भाषा’ की सबसे छोटी इकाई है :
(A) अर्थ विज्ञान
(B) वाक्य विन्यास
(C) ध्वनिग्राम
(D) रूपग्राम ✔

13. ‘निम्न में से किस प्रश्न’ द्वारा सृजनात्मक चिन्तन को सर्वाधिक अच्छे ढंग से अनुमानित किया जा सकता है?
(A) इसे कौन बता सकता है?
(B) इसे कितने भिन्न तरीकों से हल किया जा सकता है? ✔
(C) क्या आप इसका उत्तर बता सकते हैं?
(D) सही उत्तर बताएँ।

14. सूक्ष्म-शिक्षण है :
(A) मूल्यांकन शिक्षण
(B) प्रभावशाली शिक्षण
(C) अवश्रेणीयन शिक्षण ✔
(D) वास्तविक शिक्षण

15. सूची A तथा सूची B को सुमेलित कीजिए।
सूची-A
(a) हल (b) मैक्डोगल (c) फ्रॉयड (d) मैस्लो
सूची-B
I. आवश्यकता सिद्धान्त II. मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त
III. मनो-विश्लेषण सिद्धान्त IV. प्रणोद-अवकलन सिद्धान्त
(a) (b) (c) (d)
(A) I II III IV
(B) IV I II III
(C) IV II I III
(D) IV II III I ✔

16. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सृजनात्मकता के तत्वों के सम्बन्ध में सही है?
(A) प्रवाह, विविधता, मौलिकता, सहकार्यता
(B) प्रवाह, व्यवहार्यता, मौलिकता, विस्तारण
(C) बारम्बारता, विविधता, मौलिकता, विस्तारण
(D) प्रवाह, विविधता, मौलिकता, विस्तारण ✔

17. एक चार-पाँच वर्ष के बालक में अपने पिता की अपेक्षा माता के प्रति अत्यधिक प्रेम की भावना विकसित हो जाती है । बालक के व्यवहार में होने वाले इस परिवर्तन को फ्रॉयड द्वारा क्या नाम दिया गया?
(A) पराहम्
(B) इलेक्ट्रा कॉम्प्लेक्स
(C) ओडिपस कॉम्प्लेक्स ✔
(D) नार्सीसिज़्म

18. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम थॉर्नडाइक के सीखने के गौण नियमों में शामिल नहीं है?
(A) सादृश्यता का नियम
(B) क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम ✔
(C) आंशिक क्रिया का नियम
(D) बहु-प्रतिक्रिया का नियम

19. स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति द्वारा कार चलाना सीखते समय उसके पूर्व-अनुभवों का सहायक होना, किस प्रकार के अधिगम अन्तरण का उदाहरण है?
(A) क्षैतिज अन्तरण
(B) द्वि-पार्श्विक अन्तरण
(C) ऊर्ध्व अन्तरण
(D) धनात्मक अन्तरण ✔

20. सम्प्रेषण सम्बन्धी अक्षमता है :
(A) डिस्फेशिया ✔
(B) डिस्कैल्क्युलिया
(C) डिस्लेक्सिया
(D) डिस्प्रेफिया

21. निम्न में से कौन-सी शिक्षण विधि प्रजातान्त्रिक नहीं है?
(A) प्रोजेक्ट विधि
(B) सामूहिक परिचर्चा
(C) व्याख्यान विधि ✔
(D) सहभागी विधि

22. शैक्षिक उद्देश्यों के ब्लूम के वर्गीकरण के भावात्मक पक्ष से निम्न में से कौन-सा स्तर सम्बन्धित नहीं है?
(A) व्यवस्थापन
(B) ज्ञान ✔
(C) आग्रहण
(D) अनुक्रिया

23. निम्न में से कौन-सा शिक्षण का स्तर नहीं है?
(A) परावर्ती स्तर
(B) अवबोध स्तर
(C) स्मृति स्तर
(D) अभिप्रेरणा स्तर ✔

24. अधिगम प्रक्रिया उद्दीपन एवं ............ के बीच की संगति है।
(A) पूर्व अनुभव
(B) पशु
(C) अनुक्रिया ✔
(D) व्यवहार

25. निम्न में से कौन-सी शिक्षण विधि प्रगतिवादी सिद्धान्तों पर आधारित है?
(A) आगमन
(B) निगमन
(C) प्रश्नोत्तर ✔
(D) समस्या समाधान

26. निम्नांकित में से कौन-सा समस्या समाधान में बाधक नहीं है?
(A) सूझ ✔
(B) नकारात्मक मानसिक वृत्ति
(C) चिन्ता
(D) भग्नाशा

27. निम्न में से कौन-सा एक संवेग है?
(A) उद्दीपक
(B) ध्यान
(C) आमोद ✔
(D) स्मृति

28. ‘एफ.आई.ए.सी.एस.’ के साथ मूल रूप से कौन सम्बन्धित है?
(A) हरबर्ट
(B) मॉरिसन
(C) फ्लैण्डर ✔
(D) लिपिट

29. निम्न कथनों में से कौन-सा प्रश्न कौशल के लिए सही नहीं है?
(A) प्रश्न पूछने में उत्साहवर्धक तरीकों का प्रयोग करना
(B) सुनने में संवेदनशीलता विकसित करना
(C) हाँ अथवा न उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाना ✔
(D) प्रश्नों को प्रोत्साहन देना

30. निम्न में से कौन-सा व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपी तकनीकी है?
(A) साक्षात्कार
(B) अवलोकन
(C) निर्धारण मापनी
(D) प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण ✔

UPTET 2020 Environmental Studies Paper-I (पर्यावरण अध्ययन)

UPTET 2020 Environmental Studies Paper-I (पर्यावरण अध्ययन)

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 का आयोजन 8 जनवरी 2020 को पूरे राज्य में आयोजित हुआ था। जिसमें पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) के पेपर–I में कुल 30 प्रश्न पूछे गये थे। यहां पर उन सभी 30 प्रश्नों के सही उत्तर दिये गये है, जिन्हें पढ़कर आप अपने सही उत्तरों का जांच सकते है और आगामी परीक्षा के लिए पैटर्न भी समझ सकते हो।

परीक्षा (Exam) – UPTET Paper II (Classes VI to VIII)
भाग (Part) – Part – 1 – पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) –  8 January 2020

1. संसार का सर्वाधिक समस्याकारी जलीय खरपतवार, जिसे बंगाल का आतंक’ भी कहते हैं, वह है :
(A) ऐखोर्निया क्रॉसिपस (जलकुम्भी) ✔
(B) पारथीनियम हिस्टेरोफोरस (कांग्रेस घास)
(C) लैंटाना कैमारा
(D) सिनोडोन डेक्टाइलोन (दूब घास)

2. वाइरस के अजैविक होने का लक्षण है :
(A) यह प्रजनन नहीं कर सकता ✔
(B) इसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता
(C) इसमें वंशानुगत सामग्री नहीं पायी जाती
(D) इसको क्रिस्टल के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है

3. पादप हार्मोन जो फलों को पकाने में सहायता करता है :
(A) साइटोकाइनिन
(B) जिबरेलिन
(C) ऑक्सिन
(D) इथाइलीन ✔

4. स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन (N2) स्थिरीकरण की क्षमता होती है, वह है।
(A) क्लॉस्ट्रिडियम
(B) राइजोबियम
(C) एजोटोबैक्टर ✔
(D) विनियो

5. किस प्रकार का DNA कोशिका में सामान्य रूप से पाया जाता :
(A) B – DNA ✔
(B) C – DNA
(C) A – DNA
(D) 2 – DNA

6. सन् 1853 में भारत की पहली यात्री ट्रेन चली थी :
(A) कलकत्ता से अलीपुर के बीच
(B) बम्बई से थाणे के बीच ✔
(C) बम्बई से पुणे के बीच
(D) कलकत्ता से दमदम के बीच

7. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला आयोजित होता है :
(A) पुष्कर में
(B) सोनपुर में ✔
(C) हरिद्वार में
(D) नासिक में

8. राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना हुई :
(A) 1971 में
(B) 1961 में ✔
(C) 1951 में
(D) 1981 में

9. समता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किन अनुच्छेदों में मिलता है?
(A) अनुच्छेद 23-24
(B) अनुच्छेद 14-18 ✔
(C) अनुच्छेद 19-22
(D) अनुच्छेद 25-28

10. किस देश में लचीला संविधान लागू है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) युनाइटेड किंग्डम ✔

11. पुरवा किस अधिवास में शामिल है?
(A) रेखीय
(B) ग्रामीण
(C) अपखण्डित ✔
(D) नगरीय

12. कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत है?
(A) अप्लेशियन
(B) यूराल
(C) अरावली
(D) किलिमंजारो ✔

13. ऐलीफेण्टा द्वीप अवस्थित है :
(A) मुम्बई तट ✔
(B) गोवा तट
(C) कच्छ तट
(D) गंगा डेल्टा

14. मानसूनी वन पाये जाते हैं जहाँ वर्षा होती है :
(A) 50-150 सेमी
(B) 150-200 सेमी
(C) 70-200 सेमी ✔
(D) 70-100 सेमी

15. कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार है :
(A) तिब्बत का
(B) हिमालय का
(C) प्रायद्वीपीय पठार का ✔
(D) शान पठार का

16. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए?
(A) 50 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 35 वर्ष ✔
(D) 30 वर्ष

17. सूची-I और सूची-II का सुमेलन करते हुये सही कूट चुनें।
सूची-I
I. भारतीय संघ II. राज्य
III. नगर निगम IV. ग्राम पंचायत
सूची-II
A. प्रधान मंत्री B. सरपंच
C. राज्यपाल D. मेयर
कूट :
I II III IV
(A) A C D B ✔
(B) B C D A
(C) D A B C
(D) C D A B

18. अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ?
(A) जम्मू और कश्मीर 1956
(B) केरल 1959
(C) बिहार 1958
(D) मध्य प्रदेश 1957
Ans : (*)

19. नगर निगम द्वारा कौन-सा कर लगाया जा सकता है?
(A) चुंगी कर
(B) गृह कर ✔
(C) मनोरंजन कर
(D) उपरोक्त सभी

20. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है?
(A) मानसून
(B) गर्म मरुस्थल
(C) टुण्ड्रा प्रदेश ✔
(D) टैगा

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शीतोष्ण घास प्रदेश नहीं है?
(A) डाउन्स
(B) कम्पास ✔
(C) पम्पास
(D) प्रेयरीस

22. जनसंख्या के आकार के अनुसार बृहत्तम महाद्वीप है :
(A) एशिया ✔
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) युरोप
(D) अफ्रीका

23. भारत में थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
(A) उत्तराखण्ड में ✔
(B) उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में
(C) थार मरुस्थल में
(D) झारखण्ड में

24. भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित है :
(A) छत्तीसगढ़ में ✔
(B) झारखण्ड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) ओडिसा में

25. निम्न में से कौन-सा अचल जीव का उदाहरण है?
(A) काइटन
(B) लीच ✔
(C) यूप्लेक्टेला
(D) इकनस

26. प्रोटीन अणुओं की इकाई है :
(A) अमीनो अम्ल ✔
(B) वसा अम्ल
(C) ग्लूकोज
(D) विटामिन

27. निम्न में से कौन-सा अंगक पादप कोशिका में अनुपस्थित होता :
(A) रिक्तिकायें
(B) लवक
(C) सेल्यूलोस कोशिका भित्ति
(D) तारककाय ✔

28. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है :
(A) अधिवृक्क ग्रन्थि
(B) पीयूष ग्रन्थि
(C) अग्नाशय
(D) यकृत ✔

29. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है :
(A) गौरैया
(B) मोर
(C) सारस क्रेन ✔
(D) तोता